ये हिंदी कविता पेड़़ पौधे हैं तो जीवन है पर आधारित है!

ये हिंदी कविता पेड़़ पौधे हैं तो जीवन है पर आधारित है!

चलो मिलकर पेड़ लगायें!
जीवन को खुशहाल बनाऐ!
खेत, उद्यान, सडक किनारे
पेड़ लगाकर सौदंर्य बढाये॥
चलो मिलकर पेड़ लगाये!


धरती की सुन्दरता पेड़ों से
छाया हमें मिलती इनसे!
लहराते पेड़ जब धरती पर
सौन्दर्य धरती का पेड़ों से!


अनेकों लाभ मिलते पेड़ों से
खेतो के कटाव रूकते पेड़ो से!
पशुओं के आहार ये होते
पेड़ पंक्षीयों के बसेरे होते!


पेड़ों मे है, अनेक खुबिया
इनमें छुपी, औषधियाँ!
चलो खोज करें इनकी
पहचान करें औषधीयो की!


पेड़ों से नाता है हमारा
ये है,हमारे जीवन धारा!
वायु शुद्ध जल ये हमे देते
ये हमारे जीने का सहारा!!


जहाँ होते वन घनेरे, वहां
लगता बादलों का डेरा!
जब गगन में मेघ गरजते
पेड़ मेघों को अपनी ओर
खिंच लेते!


चलो मिलकर पेड़ लगायें
जीवन को खुशहाल बनाये॥
खेत ,उद्यान, सड़क किनारे
पेड़ लगाकर सौन्दर्य बढाये!
चलो मिलकर पेड़ लगाऐ!

मानव जीवन में पेड़ पौधों का बहुत महत्व है धरती पर सबसे पहले पौधे प्राकृति की देन है
मानव ने प्राकृति द्बारा दिये गये पेड़ पौधों से
अनेक प्रकार के लाभ पाये है,
धरती की सुंदरता भी पेड़ पौधों से दिखाई
देती है अगर धरती पर पेड़ पौधे न होते तो हमें जीने के लिए वायु, शुद्धजल,दवा के रूप
में औषधियाँ, खाने के लिए फल फूल इतियादि प्राप्त नहीं होता पशु पंक्षियों का भोजन भी इन्हीं पेड़ पौधों से मिलता है पेड़़ पौधे पंक्षियों का बसेरा भी होतें है, इसलिए धरती पर पौधों का होना आवश्यक है, पौधों के अलग ,अलग भागों में औषधियाँ पाई जाती है,पौधे की जड़, तना, फूल फल, बीज इतियादि!
कुछ ऐसे भी पौधे हैं जिनका सेवन हम हर रोज करते हैं, फल, सब्जी, चाय,अचार,मुरब्बा व दवा, के रूप मे इसके अलावा कितनी ही प्रजातियां ऐसी हैं जिनके बीजों से भी औषधियाँ बनाई जाती हैं पहले जडी़
बूटियों से ही दवाई बनाई जाती थी उस वक़्त
अग्रेजी दवाई नामात्र के बराबर होती थी और
ऐ जडी़ बूटियां अक्सर पहाड़ी इलाकों में पाई
जाती है पहले लोग इन औषधियों का सेवन करके लम्बी उम्र तक जीवित रहते थे, आज भी 20,25, प्रतिशत लोग जडी़ बूटियों का सेवन करते हैं प्रत्येक व्यक्ति अपने घर आंगन व सड़क किनारे पेड़ लगाकर स्वच्छ वातावरण बनाऐ ताकि और पर्यावरण सन्तुलन बना रहे , इसी उद्देश्य से हर वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है, ताकि लोग अपने आसपास में अधिक से अधिक पौधों का रोपण कर धरती को हराभरा बनाने में अपना योगदान दे!
जीवन खुशहाली के लिए पेड़ पौधे बहुत आवश्यक है, ये कविता पेड़़ पौधे हैं तो जीवन है पर आधारित है!

मनवर सिंह द्बारा लिखी गई कविता सुंदर लेख!

Leave a comment