मानव जीवन में पेड़ पौधों का बहुत महत्व है, इन्हीं पेड़ पौधों से अनेक प्रकार के लाभ प्राप्त होतें हैं, पेड़ हमें आक्सीजन व शुद्ध जल व अनेक प्रकार के फल, फूल औषधियां इंधन के लिए लकड़ी, इमारती लकड़ी पशुओं के लिए चारा पेपर इत्यादि पेड़ पौधों से प्राप्त होता है। धरती का आंचल भिन्न भिन्न प्रकार के पेड़ पौधों से भरा है ,जिनमें से कुछ प्रजातियां औषधियां है, तो कुछ आस्था से संबंधित है,जो पौधे औषधिया है वह शरीर में होने वाले रोगो के उपचार में काम आते हैं, और जो आस्था से संबंधित है, वे वृक्ष प्राचीन काल से ही देवी, देवताओं के नाम से प्रसिद्ध है,और आज भी लोग इन वृक्षों के नीचे अपना आसन लगाकर पूजा करते हैं और मंदिरों में फल फूल चढाते हैं, जिन्हें हम आस्था वाले पौधे कहते हैं इनमें से एक वृक्ष गूगल हैं।
गुग्गल का वृक्ष
इस वृक्ष का बहुत महत्व है। यह वृक्ष लगभग 3 से 4मीटर लम्बा होता है इस वृक्ष के पत्ते चिकने ,और चमकीले होतें है
इसके सूखे रॉल में सुगंधित स्वाद और गंध होती है, धूप अगरबत्ती इसी वृक्ष की गोंद से बनाई जाती है।
गुग्गल के गोंद से बनता है धूप अगरबत्ती
गुग्गल के वृक्ष से जो गोद निकलता है, उससे सुगंधित धूप, अगरबत्ती बनाते है, जो पूजा के काम आती है, गुग्गल से बनाईं गई धूप अगरबत्ती बहुत सुगंधित, खुशबूदार होती है इसकी महक दूर दूर तक फैलती है, इस धूप अगरबत्ती को जलाने से घर के अंदर से वायरस फैलाने वाले किटाणु नष्ट हो जाते हैं।
हवन सामग्री
इस वृक्ष की लकड़ी के बुरादे से हवन सामग्री बनाईं जाती है गूगल की लकड़ी के बुरादे के साथ घी,जौ, तील, लोबान,मिलाकर हवन सामग्री बनाईं जाती हैं।
गुग्गल की लकड़ी
गुग्गल की लकड़ी पूजा में बहुत शुभ मानी जाती है इसलिए जब घर में पूजा की जाती है उस वक़्त गुग्गल की लकड़ी को हवन सामग्री के साथ जलाकर स्तेमाल किया जाता हैं, इसकी सुगंधित से घर के अन्दर से नकारात्मक चीजें हट जातीं है।
गुग्गल प्रदूषित वायु को शुद्ध वायु में परिवर्तित कर देता है
इस पेड़ की जो टहनीयां होती हैं वो प्रदूषित वायु को अपनी ओर आकर्षित कर लेती है, इससे वातावरण स्वच्छ रहता हैं, गुग्गल के वृक्ष जल स्तर को बढ़ावा देता है, ये पानी को ऊपरी सतह तक लाने में मदद करता है, इस पौधे का उपयोग कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारी में भी किया जाता हैं।
गुग्गल से कोलेस्ट्रॉल का उपचार
गुग्गल वृक्ष की जड़ को कोलेस्ट्रॉल के उपचार में उपयोग किया जाता है जितने भी औषधियां पौधे हैं, इन पौधों की अलग अलग प्रजाति होती है, किसी पौधे में औषधि बीजों में होती हैं किसी पौधे की जड़ में और किसी की फूल छाल मे, पौधे के अलग अलग भागों में भिन्न भिन्न बीमारीयों की औषधिया पाई जाती है, इनमें से एक पौधा गूगल है इस पौधे की जड़ से कोलेस्ट्रॉल बीमारी का ईलाज होता है ,जड़ को पानी से धो कर पाउडर बनाकर दिन में दो बार एक एक चम्मच गुन गुने पानी के साथ आप इसका सेवन हप्ते दस दिन तक करने से आपको कोलेस्ट्रॉल से बहुत राहत मिलेगा।